मनोरंजन

पिंक कलर के शर्टलेस पैंटसूट में जाह्नवी कपूर का हॉट अंदाज

मुम्बई : पिछले दिनों हुए एक अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण से लेकर करण जौहर, विकी कौशल से लेकर कल्कि कोचलिन, राधिका आप्टे और न्यूकमर्स जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे सितारों के अलावा टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी मौजूद थीं। ये सभी सिलेब्रिटीज अपने बेस्ट फैशन अवतार में नजर आ रहे थे। रेड कार्पेट पर पहुंचे सितारे अपने ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेस करने में लगे थे लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षित अगर किसी ने किया तो वह थीं धड़क ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने। जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश पैंटसूट में पावर गर्ल जैसी लग रहीं थीं।

जाह्नवी ने पिंक कलर का पैंटसूट पहना था जो शर्टलेस था और इस वजह से ब्लेजर की प्लंजिंग नेकलाइन जाह्नवी को हॉट लुक दे रही थी। जाह्नवी ने इस पैंटसूट को ब्लैक कलर के शूज, बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक, खुले बाल और कानों में बड़ी-बड़ी राउंड ईयररिंग्स के साथ टीमअप कर पहना था। यह कोई पहली बार नहीं जब जाह्नवी पैंटसूट लुक में नजर आयीं हों। इससे पहले जाह्नवी ब्लू कलर के पैंटसूट में और ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले पैंटसूट में भी नजर आ चुकी हैं। जाह्नवी ने बॉलिवुड में भले ही अब तक सिर्फ एक फिल्म में काम किया हो लेकिन आए दिन वह अपने जिम लुक और जिम शॉर्ट्स की वजह से जरूर चर्चा में रहती हैं।

Related Articles

Back to top button