स्पोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर मदन ने दिया बड़ा बयान-‘कोच पर कीचड़ उछालने की बजाए अपना गेम सुधारने पर ध्यान लगाएं मिताली राज’

मिताली राज के साथ भेदभाव वाले मामले में रमेश पोवार को कोच पद से हटाए जाने के बाद पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने बड़ा बयान दे डाला है। मदन लाल के इस बयान ने पवार-मिताली मामले को एक बार फिर ताजा कर दिया है।

मदन लाल ने मिताली राज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई बार कोच को मजबूरन ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जो टीम के हक में हों। इस तरह की बातें खिलाड़ियों को पर्सनली नहीं लेनी चाहिए। इससे टीम की रणनीतियां बिखरती हैं और माहौल खराब होता है।

मदन लाल ने आगे कहा, ‘रमेश पोवार मिताली राज के कोई दुश्मन नहीं हैं। मिताली को उन पर कीचड़ उछालने की बजाए अपना गेम सुधारने पर ध्यान लगाना चाहिए और टी-20 टीम के लिए खुद को साबित करना चाहिए।’

बताते चलें कि भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर हाल ही में संपन्न वर्ल्ड टी-20 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। इस अहम सेमीफाइनल में टीम से मिताली राज को बाहर कर दिया गया। जिसके बाद मिताली ने बीसीसीआई सीईओ को मेल लिखकर कोच रमेश पोवार पर खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button