व्यापार

पेट्रोल-डीजल के रेट में मिली राहत, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : लगातार आठ दिन से पेट्रोल-डीजल  के भाव में चल रही तेजी का सिलसिला बुधवार को थम गया. सऊदी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमला होने के बाद एशियाई बाजार में क्रूड ऑयल की आपूर्ति घटने से दामों में उछाल आया था. भारतीय बाजार में बुधवार को कीमत में राहत मिली और पुराने स्तर पर ही बने रहे. बुधवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल का रेट 74.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.07 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रहा.

बुधवार सुबह पेट्रोल का भाव कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.82 रुपये, 79.79 रुपये और 77.07 रुपये के स्तर पर रहा. वहीं डीजल का रेट भी क्रमश: 69.49 रुपये, 70.37 रुपये और 70.92 रुपये के स्तर पर देखा गया. जानकारों का कहना है अभी आने वाले दिनों में क्रूड के भाव में और तेजी आ सकती है.

आठ दिन में 2.12 रुपये की तेजी
बुधवार से पहले पिछले आठ दिन में पेट्रोल के रेट में 2.12 रुपये प्रति लीटर की तेजी दर्ज की गई और डीजल में 1.54 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई. मंगलवार केा पेट्रोल में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 14 पैसे की तेजी आई थी. बुधवार सुबह ब्रेंट क्रूड 61.68 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 56.97 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button