अजब-गजब

पैर दबाते-दबाते बहु ने ससुर का दबा दिया ये अंग, फिर हुआ कुछ ऐसा की सबके होश उड़ गये

जयपुर, हम लगातार अपराध की घटनाओं के बारे में सुनते रहते है जिन्हें सुनकर लगता है लोगों के दिल ही नहीं है लोग अपनी हवश के आगे मजबूर होकर दरिंदे बनते दिखाई दै रहे है। हम आए दिन सुनते है कि फलां व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ ऐसा कर दिया। फलां व्यक्ति ने अपनी बहू को हवस का शिकार बना लिया। आज हम जो आपको मामला बताने जा रहे है वह मानवता को शर्मसार करने वाला है दरअसल बिहार के पटना स्थित एक गांव में एक ससूर ने सेवा कर रही बहू को हवस का शिकार बना डाला।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 50 साल का आरोपी ससुर अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था। जिसके चलते वह अपने बेटे को साथ लेकर शराब पीता था और बहू को देखकर गंदी गंदी गालिया देता था अगर बहू इसका विरोध करती थी तो पति उलटा पत्नी को मारता था। घटना के दिन ससुर ने अपने बेटे के अधिक शराब पिला दी जिससे वह सो गया।

और बाद मे ससुर ने बहू से कहा कि वह उसके पैर दबाए जब बहू पैर दबाने लगी तो ससुर बोला जांघें भी दबाऔं ज्यों ही महिला का हाथ ससुर की जांघ पर गया। वह अपने आप को कट्रोंल नहीं कर सका और बहू का रेप कर दिया। इस दौरान बहू ने शोर भी किया लेकिन शराब के नशे मे धुत्त पति को होश नहीं आया।

और ससुर ने महिला का रेप कर दिया। शोर सुनकर पास मे सो रही पीडिता की जेठान जाग गई जिसने बाहर आकर ससुर को भला बुरा कहा। मामले को बढ़ता देख ससुर मौके से फरार हो गया। सुबह होते ही महिला ने अपनी जेठानी के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button