लखनऊस्पोर्ट्स

प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइजमनी टेनिस : यूपी के गौतम, आशुतोष और मरियम क्वार्टर फाइनल में

मरियम खान

लखनऊ। यूपी के सातवीं वरीय गौतम आनंद, चौथी वरीय आशुतोष तिवारी ने प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग के मुख्य ड्रा के दूसरे दौर में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) और टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (टीपीएएल) द्वारा प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में यूपी की  आठवीं वरीय मरियम खान भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी।

रूपकथा मुखर्जी और अवंतिका ने वरीय खिलाड़ियों को हराकर किया उलटफेर

वहीं पश्चिम बंगाल की रूपकथा मुखर्जी ने पांचवीं वरीय बिहार की प्रियम कुमारी को 6-3, 6-3 से और तेलंगाना की अवंतिका रेड्डी ने छठीं वरीय यूपी की आशी कपूर को 6-1, 6-2 से मात देते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
आज के परिणाम
युवराज सिंह (हरियाणा)

पुरूष वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल (द्वितीय राउंड) में शीर्ष वरीय जगमीत सिंह (हरियाणा) ने प्रखर अवस्थी (यूपी) को 6-2, 6-4 से, सातवीं वरीय गौतम आनंद (यूपी) ने अभिजीत सिंह (यूपी) को 7-5, 6-2 से, तीसरी वरीय आरव सिंह (झारखंड) ने हर्षित बंसल (यूपी) को 6-0, 6-0 से, पांचवीं वरीय पी डे गर्ग (पश्चिम बंगाल) ने धवल जैन (महाराष्ट्र) को 6-1, 6-2 से, छठीं वरीय द्रोण वालिया (उत्तराखंड) ने गोविंद मौर्या (यूपी) को 6-1, 6-2 से, चौथी वरीय आषुतोष तिवारी (यूपी) ने अंजिक्या बच्चन (महाराष्ट्र) को 6-0, 6-1 से, आठवीं वरीय अग्र मॉलिन (गुजरात) ने आदित्य सारस्वत (यूपी) को 7-5, 6-2 से और दूसरी वरीय युवराज सिंह (हरियाणा) ने शनीष मणि मिश्रा (यूपी) को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

महिला वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल (द्वितीय राउंड) में शीर्ष वरीय वंशिता पठान (कर्नाटक) ने अदिति मित्तल (यूपी) को 6-0, 6-0 से, आठवीं वरीय मरियम खान (यूपी) ने अर्जिता डंगवाल (यूपी) को 6-4, 6-2 से, तीसरी वरीय माधवी सिंह (बिहार) ने मनाली श्रीवास्तव (यूपी) को 6-3, 6-1 से, रूपकथा मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने पांचवीं वरीय प्रियम कुमारी (बिहार) को 6-3, 6-3 से, अवंतिका रेड्डी (तेलंगाना) ने छठीं वरीय आशी कपूर (यूपी) को 6-1, 6-2 से और चौथी वरीय आयुषी सिंह  (बिहार) ने गौरी जायसवाल (यूपी) को 6-1, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button