ज्ञान भंडार

फिल्म ‘जुड़वां’ के रीमेक में वरुण की हीरोइन हो सकती हैं श्रद्धा कपूर!

varun-shraddha_640x480_41425443466दस्तक टाइम्स एजेन्सी/मुंबई: 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वां’ के रीमेक में वरुण धवन की हीरोइन श्रद्धा कपूर हो सकती हैं। खबरों के अनुसार इस भूमिका के लिए श्रद्धा को निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक डेविड धवन की तरफ से ऑफर मिल चूका है। मंगलवार को ही ‘जुड़वां’ के रीमेक के लिए वरुण ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और आज (बुधवार) उनकी हीरोइन की खबरें भी आने लगीं।

1997 की फिल्म ‘जुड़वां’ में सलमान खान की जगह रीमेक में वरुण धवन ने ली है। उस फिल्म में 2 अभिनेत्रियां करिश्मा कपूर और रंभा थी। इन्हीं में से एक किरदार मिलने वाला है श्रद्धा कपूर को। दूसरी भूमिका किसे मिलेगी, ये अभी तय नहीं है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक वही होंगे, जिन्होंने ने पहली फिल्म बनाई थी।

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘एबीसीडी-2’ में वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को पसंद किया गया था। इसलिए निर्माता निर्देशक इस जोड़ी को दोबारा रिपीट करना चाहते हैं। हालांकि, इसकी अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर सूत्र बताते हैं कि श्रद्धा इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button