ब्रेकिंगमनोरंजन

फिल्म 2.0 ने मचाया तहलका, ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं रजनीकांत और अक्षय कुमार

मुंबई : बॉक्स ऑफ़िस पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। 95 करोड़ के बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म ने पहले सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गयी है। अक्षय ने भी इस कमाई के साथ एक रिकॉर्ड बना लिया है। वीकेंड के बाद सोमवार से कामकाजी दिन शुरू होते हैं और फ़िल्मों के कलेक्शंस में गिरावट आती है, लेकिन 2.0 मजबूत पकड़ बनाये हुए है। सोमवार को फ़िल्म ने 5 दिनों का सफ़र पूरा कर लिया और लगभग 13.75 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है। इसके साथ 2.0 का 5 दिनों का कलेक्शन 111 करोड़ हो गया है। मंगलवार को अक्षय-रजनी की यह फ़िल्म एसएस राजामौली की ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ के कलेक्शंस को पार कर लेगी। 2015 में आयी इस तेलुगु फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न ने 117 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। किसी डब हिंदी फ़िल्म की यह सबसे अधिक कमाई है। हालांकि 2.0 और बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों में फ़र्क यह है कि 2.0 डब फ़िल्म नहीं है, बल्कि तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी में बनायी गयी है। 2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।


शंकर निर्देशित 2.0, 29 नवंबर को गुरुवार को रिलीज़ हुई थी। देश में 2.0 को लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म ने 20.25 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली थी। नॉन हॉलीडे रिलीज़ को देखते हुए यह आंकड़ा बेहतरीन है। दूसरे दिन यानि शुक्रवार को कलेक्शन गिरा और 18 करोड़ ही मिल सके, जबकि तीसरे दिन यानि शनिवार को आंकड़ों में क़रीब 23 फीसदी उछाल आया और 2.0 ने 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, रविवार को तो कलेक्शंस ने जैसे आसमान छू लिया और 34 करोड़ अपनी झोली में डाले। इस तरह 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में 2.0 का कुल नेट कलेक्शन 95 करोड़ हो गया। लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनिया में 403 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से 298 करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाये हैं, जबकि 105 करोड़ ओवरसीज़ से आये हैं। फ़िल्म ने लगभग 370 करोड़ की रिकवरी रिलीज़ से पहले ही विभिन्न राइट्स के माध्यम से कर ली है। 100 करोड़ में पहुंचने वाली 2.0 अक्षय कुमार की दसवीं फ़िल्म है। साथ ही 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म भी है। 2.0, 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 2018 की 12वीं फ़िल्म है। 100 करोड़ का पड़ाव वैसे तो अब सफलता का पैमाना नहीं रहा है, क्योंकि फ़िल्म के निर्माण और प्रसार-प्रचार के ख़र्च से पता चलता है कि फ़िल्म को कितना फ़ायदा हुआ या नुक़सान, मगर इस बार जिन फ़िल्मों ने 100 करोड़ या इससे अधिक कमाई की है, उनमें से अधिकतर नियंत्रित बजट वाली फ़िल्में हैं, लिहाज़ा यह फ़िल्में मुनाफ़े में तो हैं ही, उन्हें हिट और सुपर हिट तक घोषित किया गया है। कुछ फ़िल्में तो ऐसी हैं, जिनसे 100 करोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं थी, मगर उन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
अक्षय की फ़िल्मों को 100 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन इस प्रकार हैं-
2.0- 111 करोड़- 5 दिन
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 134.25 करोड़- 8 दिन
रुस्तम- 128 करोड़- 9 दिन
एयरलिफ़्ट- 129 करोड़- 10 दिन
राउडी राठौड़- 133 करोड़- 11 दिन
जॉली एलएलबी 2- 117 करोड़-12 दिन
गोल्ड- 105 करोड़- 13 दिन
हाउसफुल 3- 109 करोड़- 13 दिन
हॉलीडे- 113 करोड़- 15 दिन
हाउसफुल 2- 116 करोड़- 17 दिन
2018 में 100 करोड़ क्लब में फ़िल्में

Related Articles

Back to top button