टॉप न्यूज़

बकरीद: ओएलएक्स और क्विकर पर खरीदें बकरे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

olxनयी दिल्ली: अगर आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप है या आप स्मार्ट फोन रखते हैं तो आपको इस बकरीद पर कुर्बानी के वास्ते बकरे खरीदने के लिए बकरा मंडियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप बकरा एक क्लिक के जरिए घर बैठे खरीद सकते हैं। अबतक आपने ओएलएक्स और क्विकर जैसी साइटों पर फोन, गाड़ी, फर्नीचर आदि सामान खरीदा होगा। लेकिन अब आप इन साइटस पर जाकर बकरे भी खरीद सकते हैं। इन साइटों पर हर नस्ल और हर कीमत के बकरे मिल रहे हैं, जिनमें मेवाती, देसी, बरबरा, तोतापरी आदि बकरों की नस्लें शामिल हैं।
इन साइटों पर छह हजार से पांच लाख रूपये तक का बकरा है और आप अपनी पसंद के बकरे खरीदने के लिए उसके मालिक से उसके फोन नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं और कीमतों को लेकर मोलभाव कर सकते हैं। गौरतलब है कि ईद-उल-अज़हा :बकरीद: पर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की राह में बकरों और अन्य पशुओं की कुर्बानी देते है। इस बार यह त्यौहार 25 सितंबर को मनाया जाना है। ओएलएक्स पर अपना बेकरा बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट करने वाले असद ने बताया कि वह अक्सर इन साइटों पर मोबाइल या बाइक आदि खरीदने के लिए विज्ञापनों को देखते थे। उन्हें अपने बकरे का विज्ञापन भी इन साइटों पर पोस्ट करने का विचार आया।

Related Articles

Back to top button