उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

बरेली में हर सिपाही को तीन चार गांव की जिम्मेदारी देने की तैयारी

UP Police_1बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस जोन के तहत आने वाले नौ जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बीट व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा और हर सिपाही को तीन से चार गांव की जिम्मेदारी दी जायेगी। रेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षकों और संभल,अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के जिला पुलिस प्रमुखों के साथ कल शाम यहां सम्पन्न कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस जोन के तहत आने वाले सभी थानों को तत्काल आनलाइन किये जाने और सांप्रदायिक विवादों को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक सूचना पर तत्काल कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिये

Related Articles

Back to top button