उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

बाबा रामदेव की सड़क दुर्घटना वाली खबर निकली झूठी

-शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई झूठी खबर
इलाहाबाद(एजेंसी)। योग गुरु बाबा रामदेव की सड़क दुर्घटना में घायल होने वाली खबर सोशल मीडिया में जैसे ही चली लोगों में हड़कंप मच गया। जब इसकी सत्यता जांची गई तो मालूम चला कि कुछ शरारती तत्वों ने बाबा रामदेव की पुरानी फोटो को बिहार की एक सड़क दुर्घटना से जोड़कर सोशल मीडिया में खबर चला दी। इससे योग गुरू के चाहने वालों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया में चली खबर और तस्वीरों को देखकर उनके शुभचिंतको और अनुयायियों ने खबर की सत्यता के लिए पतंजलि योगपीठ और योग गुरु बाबा रामदेव के करीबियों को फोन करना शुरु कर दिया। तभी पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इस प्रकार की किसी भी दुर्घटना से इंकार किया और बताया कि बाबा रामदेव पूर्ण रूपेण स्वस्थ हैं और सुरक्षित हैं। यह काम शरारती तत्वों द्वारा किया गया है, जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।
सुशील25/04/17ईएमएस

Related Articles

Back to top button