बिग बॉस 13 : दौड़कर सिद्धार्थ शुक्ला के लगीं गले, किस करके भागीं
नई दिल्ली : बिग बॉस—13 के वीकेंड का वार में माहिरा शर्मा को एक अलग ही अवतार में देखा गया। पहली बार बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा को किस करते हुए देखा गया। यह किस उन्होंने पारस छाबड़ा को नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को की। इससे पारस छाबड़ा को खूब जलन हुई। वीकेंड का वार माहिरा शर्मा के लिए जरा टफ था। रश्मि देसाई ने उसकी खूब बुराइयां की। ऊपर से एक्स-कंटेस्टेंट्स अबु मलिक और सिद्धार्थ डे की इस बात से वह परेशान हो गई कि पारस छाबड़ा के बिना माहिरा शर्मा गेम में कुछ नहीं है। होस्ट सलमान खान ने इस बारे में माहिरा को कहने को बोला तो पारस बीच में बोल पड़ा और माहिरा का बचाव करने लगा। इस पर सलमान ने माहिरा को बोलने के लिए कहा और बोला कि वह हमेरा उसका वकील नहीं हो सकता है। रश्मि देसाई इस पर सलमान से सहमत होती है और यह माहिरा को बुरा लग जाता है। वह गुस्से में रश्मि पर बरस पड़ती है और उसे बीच में आने के लिए कहती है। माहिरा बाद में लिविंग रूम से चले जाती है और गार्डन एरिया में जाकर रोने लगती है। उसे चिल्लाते हुए सुना जा सकता है ‘आई हेट रश्मि देसाई’। पारस और विशाल उसे समझाते हैं और शांत होने को कहते हैं। उसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला आते हैं और माहिरा को समझाते हैं। उसके बाद वह उसका मूड ठीक करने के लिए मजाक भी करते हैं।
माहिरा जैसे ही लिविंग एरिया में जाने लगती है, अचानक यू टर्न लेती है और दौड़कर सिद्धार्थ शुक्ला के गले लग जाती है। इसके बाद उसके गालों पर किस भी कर देती है और भाग जाती है। सिद्धार्थ छेड़ते हैं कि थैंक गॉड पारस ने नहीं देखा। इस पर पारस बोलता है मैंने देख लिया। बाद में इस बारे में पारस ने माहिरा से पूछा कि उसने किस क्यों किया? इस पर माहिरा ने कहा कि ऐसा ही मुझे करने की इच्छा हुई और वह दोस्त है। तब पारस ने कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। मुझे जलन हुई।