फीचर्डराष्ट्रीय

बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 220 रु महंगा

binaनई दिल्ली (एजेंसी)। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। क्योंकि रसोई गैस और महंगी हो गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 220 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी भरकम बढ़ोतरी की गई है। और बढ़े हुए दाम 1 जनवरी से ही लागू भी हो गए हैं। घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी करीब 400 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। महीने भर के अंदर एलपीजी के दाम में ये तीसरी बढ़ोतरी है। दाम बढ़ने के बाद बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 1250 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि, अलग-अलग शहरों में वैट के हिसाब से दाम में थोड़ा-बहुत अंतर होगा। एलपीजी के दाम बढ़ने के बाद सरकार के लिए भी सब्सिडी वाले सिलिंडर की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 करना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके बाद तेल कंपनियों की अंडर रिकवरी की भरपाई करने के लिए सरकार को हर सिलिंडर पर 750 रुपये से भी ज्यादा देने होंगे।

Related Articles

Back to top button