स्पोर्ट्स

बिन्नी, पांडे पहली बार राष्ट्रीय टीम में, युवराज बाहर

uvrajमुंबई (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे और कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए देश की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण करने में सफल रहे हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मंगलवार को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयनित एकदिवसीय एवं टेस्ट टीमों की घोषणा की। स्टुअर्ट बिन्नी के साथ झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने एकदिवसीय टीम में जबकि ईश्वर पांडे ने टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाबी पाई। न्यूजीलैंड दौरे से हालांकि युवराज सिंह मोहित शर्मा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। उमेश हालांकि टेस्ट टीम में बरकरार हैं। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ आगामी दौरे के दौरान पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। यह श्रृंखला 19 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होगी। दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में असफल रहने के बावजूद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया है जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को टीम से हटा दिया गया है। तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे टेस्ट टीम में शामिल किए गए एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। पांडे को घरेलू प्रतियोगिताओं में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का लाभ मिला है। वह 2०12-13 सत्र में रणजी ट्रॉफी के सर्वाधिक (48) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस समय जारी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में भी ईश्वर ने अब तक आठ मैचों में 3० विकेट हासिल कर चुके हैं। स्टुअर्ट बिन्नी ने राष्ट्रीय टीम में पहली बार चुने जाने पर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘‘मैं पहली बार देश की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम में चुने जाने पर बहुत आश्चर्यचकित हूं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं।’’स्टुअर्ट बिन्नी ने अब तक 53 प्रथम श्रेणी मैचों में 34.79 के औसत से 2714 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 3.०3 की इकॉनामी से इतने ही मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं जिसमें तीन बार पांच या उससे अधिक तथा एक बार 1० या उससे अधिक विकेट शामिल हैं। एकदिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान) शिखर धवन रोहित शर्मा विराट कोहली अजिंक्य रहाणे अंबाती रायडू सुरेश रैना रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद समी इशांत शर्मा अमित मिश्रा ईश्वर पांडे स्टुअर्ट बिन्नी वरुण आरोन। टेस्ट टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान) शिखर धवन मुरली विजय चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे रविंद्र जडेजा जहीर खान मोहम्मद समी इशांत शर्मा अंबाती रायडू भुवनेश्वर कुमार रविचंद्रन अश्विन ईश्वर पांडे उमेश यादव रिद्धिमान साहा।

 

 

Related Articles

Back to top button