राज्यराष्ट्रीय

बिहार में भूकंप के झटके, लोग घरों से निकले

earth-quakeपटना। मिथिलांचल, कोसी, पूर्व और उत्तर बिहार के कई जिलों में गुरुवार की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भयवश लोग घरों से बाहर खुले स्थान पर आ गए। यह झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक शाम 5.44 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता से भूकंप आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान था। इसके बाद रात 9.02 बजे 5.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसका केंद्र नेपाल था जिसकी वजह से नेपाल सीमा से लगे बिहार के जनपदों में लोगों ने झटकों को महसूस किया। भूकंप के इन झटकों की पुनरावृत्ति की आशंका कम है, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यदि फिर भूकंप आया तो उसकी तीव्रता महज तीन, चार की होगी। हालांकि कोलकाता स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, इस भूकंप का केन्द्र बिन्दु अफगानिस्तान का हिन्दुकुश क्षेत्र है जिसका प्रभाव बिहार-नेपाल और बंगाल की सीमा तक रहा जहां इसकी तीव्रता 5.0 थी। अफगानिस्तान में गुरुवार की शाम 5 बजकर 44 मिनट 29 सेकेंड में यह भूकंप आया था। बिहार में यह भूकंप करीब तीन घंटे के बाद महसूस लगभग नौ बजकर पांच मिनट किया गया।

Related Articles

Back to top button