अन्तर्राष्ट्रीय

बीच पर उलटा प्लेन गिराने के बाद भी बच गए सभी सवार

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी। फ्लोरिडा के मियामी में घाटी एक प्लेन क्रैश की घटना ने इसे साकार कर दिया है।

दरअसल सोमवार को मियामी में तकनीकी खराबी की वजह से एक प्लेन क्रैश होकर समुद्र के किनारे जा गिरा। प्लेन में पायलट, ट्रेनी छात्र और एक महिला सहित दो लोग सवार थे। समुद्र पर मौजूद लोगों ने इन चारो को बचाया। हादसा बड़ा होने के बावजूद इन लोगों को बस मामूली चोटें आई है।

हैलओवर बीच पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं बीच पर बैठा था तभी तेजी से एक प्लेन को नीचे आते हुए देखा, उसके इंजन में शायद कोई खराबी थी।  पायलट ने बड़ी चालाकी से पानी और रेत के बीच के हिस्से पर प्लेन को उतारकर सबकी जान बचा ली। कॉलिस एवेन्यू के पुलिसकर्मियों ने बताया कि जब प्लेन उल्टा होकर गिरा तब बीच पर 150 से ज्यादा लोग थे। वहां मौजूद लोगों ने प्लेन के चारों यात्रियों को बचाया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय उड्डयन प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button