उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

बीजेपी विधायक ने आबादी बढ़ाने पर दिया विवादित बयान

अपने बेतुके बयान और बड़बोलेपन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर विवादों में है। इस बार उन्होंने सार्वजनिक मंच पर जनसंख्या नियंत्रण नियमों का मजाक उड़ाते हुए निंदनीय बयान दिया। उन्होंने सरेआम मंच से हिंदू समुदाय के लोगों से आबादी बढ़ाने पर जोर दिया।बीजेपी विधायक ने आबादी बढ़ाने पर दिया विवादित बयान

यहां तक कि अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को भी लपेटे में ले लिया और उन्हें अपशब्द से संबोधित किया। एक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी ने कहा, ‘ये पहले भी नारा चला था- हम दो हमारे दो, हमने तो मान लिया। हमारे बहुत से लोग तो यहीं पर अटक गए, हम दो- हमारा एक। हम कहेंगे हम 2 हमारे 18, हम 5 हमारे 25, तो ये सबके लिए होना चाहिए, ये देश सबका है।’ 
उन्होंने आगे कहा, ‘देश सबका है तो कानून सबके लिए एक होने चाहिए। भाई जब तक कानून नहीं बनता, हिंदू भाइयों आपको छूट है कि रुकना मत। कानून बनेगा तो सबके लिए बनेगा।’ इसके बाद अपना उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब मेरे दो बच्चे पैदा हो गए तो घरवाली बोली बस तीसरा नहीं। मैंने कहा अभी तो चार-पांच होंगे।’ 

इससे पहले भी विक्रम विवादित बयान दे चुके हैं। साल की शुरुआत में उन्होंने कहा था, ‘मैं कट्टर हिंदुत्ववादी हूं। हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है, अर्थात हिंदुओं का है। आज बिना जाति भेद के सबको समान रूप से लाभ मिलता है। अब से पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी, उतना लंबा चेक मिलता था।’ सैनी ने कहा था, ‘कुछ नालायक नेताओं ने दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था तो आज हम मुसीबत में हैं। ये भी अगर चले जाते तो ये सारी जमीनें हम लोगों की होतीं।’ 

इससे पहले पिछले साल सैनी ने कहा था कि ‘जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।’ यह बड़बोले विधायक मुजफ्फरनगर के उसी कवाल गांव के रहने वाले हैं, जहां से 2013 दंगे की चिंगारी फैली थी। 

Related Articles

Back to top button