राजनीतिराष्ट्रीय

बीफ विवाद में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी कूदे, PM से पूछा- अब पिंक रेवोल्यूशन क्यों?

digvijay_650_100515091539इसे समय की नजाकत कहें या कुछ और, गोमांस और गोहत्या विवाद में अब कांग्रेस का भी पर्दापण होने वाला है! पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोहत्या रोकने की मांग की है. यही नहीं, वह इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय सिंह गोहत्या के मुद्दे पर जल्द ही सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. अब शीर्ष नेतृत्व से अपील करेंगे कि पार्टी गोहत्या पर रोक के लिए विशेष रूप से काम करे. इस मुलाकात के बाद इस ओर कांग्रेस फैसला कर सकती है.

पार्टी की छवि बदलने की कोशि‍श
यह दिलचस्प है क्योंकि अभी आगे बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और इस कदम को कांग्रेस की हिंदू विरोधी छवि से निजात पाने की जद्दोजहद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. समझा जाता है कि पार्टी अंदरखाने अपनी इस छवि से छुटकारा पाने के लिए खूब माथापच्ची कर रही है, वहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता धर्मनिरपेक्ष पार्टी से इतर हिंदू विरोधी पार्टी की छवि को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चिंता भी जाहिर कर चुके हैं

दिग्वि‍जय सिंह ने गोहत्या पर रोक की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखि‍र प्रधानमंत्री को अब जाकर पिंक रिवॉल्यूशन की याद क्यों आई है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बताएं कि पिंक रिवॉल्यूशन अब क्यों किया जा रहा है?’

 

Related Articles

Back to top button