अपराध

बैंक अकाउंट से पेटीएम को ट्रांसफर हुआ पैसा पेटीएम के नाम पर धोखाधड़ी

kanpur-paytm-2-580x362नई दिल्ली: एक तरफ देश को कैशलेस बनाने की बात हो रही है और नकदी की जगह डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है वहीं कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो रही है. कानपुर में एक शख्स के बैंक अकाउंट से पेटीएम को पैसा ट्रांसफर हो गया औऱ उसे पता भी नहीं चला.

कानपुर के अजीत राठौर सदमे में हैं. अपने पैसे निकालने के लिए वो बैंक पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वो पैसा नहीं निकाल सकते. अजीत के अकाउंट में 30 हजार रुपए थे, उन्हें समझ नहीं आया कि उनका पैसा कहां गया. बैंक अधिकारियो ने जब खाते की जांच की तो मालूम चला कि उनके अकाउंट से 28 हजार रुपए पेटीएम को ट्रांसफर किए गए.

जबकि अजीत का कहना है कि न ही वो पेटीएम के बारे में जानते हैं और न ही उन्होने कभी पेटीएम का इस्तेमाल किया. अपनी शिकायत लेकर अजीत पुलिस के पास पहुंचे. जांच में पता चला कि अजीत के अकाउंट से पेटीएम को ट्रांसफर पैसा एक ही दिन में मुंबई और नोएडा में खर्च भी कर दिया गया. पुलिस ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
 

Related Articles

Back to top button