उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

बड़ी खबर: ओपी सिंह होंगे यूपी के नए डीजीपी, सोमवार को संभाल सकते हैं कार्यभार

सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह यूपी के नए डीजीपी होंगे। शनिवार को केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया। वह सोमवार या मंगलवार तक अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। आखिर हो ही गया फैसला: ओपी सिंह होंगे यूपी के नए डीजीपी

शुक्रवार को मीडिया में उनको केंद्र से हरी झंडी न मिलने की खबरों के बाद राज्य सरकार ने दोबारा उनका नाम यूपी के डीजीपी के लिए भेजा था। 31 दिसंबर को डीजीपी सुलखान सिंह के रिटायर होने के बाद से प्रदेश के डीजीपी का पद खाली चल रहा है।

यह पहली बार है जब प्रदेश के डीजीपी का पद इतने दिनों तक खाली रहा है। शुक्रवार को केंद्र की मंजूरी न मिलने की खबरों के बाद एक बार फिर कई नामों की चर्चा शुरू हो गई ‌थी।

माना जा रहा था कि मुलायम सरकार में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हुई बदसलूकी में ओपी सिंह का नाम आने के बाद से बीजेपी आलाकमान उन्हें लेकर आश्वस्त नहीं था।


बीजेपी को आशंका थी कि बसपा इसे दलित वोटरों को भाजपा से दूर ले जाने में इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि योगी आदित्यनाथ की पहली पंसद बने ओपी सिंह के नाम का दोबारा प्रस्ताव भेजने पर केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया।
 

Related Articles

Back to top button