National News - राष्ट्रीय

भारत-अफगानिस्तान के बीच कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

नई दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी से मुलाकात की। आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों ने आवाज उठाते हुए कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए। सलाउद्दीन दो दिनों की भारत यात्रा पर आए हैं।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच का रिश्ता भरोसे पर आधारित है। उन्होंने कहा, हम सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी खतरों को लेकर एकजुट हैं। इस दौरान विदेश मंत्री स्वराज ने कहा कि भारत-अफगानिस्तान के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाता रहेगा। बिना नाम लिए सुषमा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा।

10वीं पास के लिए ‘इस बैंक’ में नौकरी, 35 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन

वहीं रब्बानी ने कहा, आतंक के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, भारत और अफगानिस्तान दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के आतंक के पीड़ित देश हैं। रब्बानी ने इस दौरान इशारों-इशारों में पाकिस्तान को भी संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भारत के साथ दोस्ती का मतलब किसी देश के साथ दुश्मनी नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button