ज्ञान भंडार

मंत्री ने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल को भी लगाई फटकार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_19_34_22541919717_12_2015-16jkcd06-llजम्मू कश्मीर: हायर सकेंडरी में पढऩे वाले बच्चे अगर अंग्रेजी में किसी विषय पर 20 लाइनें भी न लिखा पाएं तो पढ़ाई की गुणवत्ता का पता चलता है। ऐसा मामला अखनूर में देखने को मिला।स्वयं शिक्षा मंत्री ने बच्चों से अंग्रेजी में बीस लाइनों में कुछ लिखने को कहा। मामला तब सामने आया जब शिक्षा मंत्री नइम अख्तर ने अखनूर हायसर सकेंडरी का दौरा किया। उन्होंने अंग्रेजी की क्लास में पढ़ रहे बच्चों से ऐतिहासिक स्थान पर बीस लाइनें लिखने को कहा। कोई बच्चा नहीं लिख पाया। मंत्री ने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल को भी फटकार लगाई।

Related Articles

Back to top button