राज्य

मतदान व मतगणना वाले दिन ड्राई डे

दिसपुर : गुवाहाटी में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सार्वजनिक तौर पर शिकायतें प्राप्त हो सके, इसके लिए विभाग ने विशेष फोन नंबर जारी करने के साथ ही फ्लाइंग स्कवाॅयड का भी गठन किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर आबकारी विभाग ने अन्य कई कदम भी उठाए हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मतदान और मतगणना वाले दिन ड्राई दिन घोषित किया गया है। विभागीय सूत्रों द्वारा जारी जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान गैर कानूनी तरीके से शराब की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने, जनता से शिकायतें प्राप्त करने और इन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आधारित विभाग ने अपनी एक वेब आधारित एप्लीकेशन भी लांच की है। इसके अलावा लोग व्हाट्सअप नंबर 94350-52381 के अलावा टोलफ्री नंबर 18003453545 पर भी अपनी शिकायतें आदि दर्ज करा सकते हैं। विभाग तक जनता की अधिक से अधिक शिकायतें पहुंचे इसके लिए Assam Excise WhatsApp खोलने के साथ ही फ्लाइंग स्कवाॅयड भी बनाया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य सभी जिलों में फ्लाइंग स्कावाॅयड गठन करने के विभागीय निर्देश प्रेषित किए गए हैं ताकि शराब की अवैध खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाया जा सके। विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब तक चुनाव आचार संहिता लागू है, तब तक शराब से जुड़े नए लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button