ब्रेकिंगराजनीति

मनोज तिवारी ने लगातार तीसरे दिन किया रोड शो

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को रोड शो निकाला। उन्होंने अपना आठ किलोमीटर लंबा रोड शो सीमापुरी क्षेत्र से शुरू किया जो बाद में नंदनगरी और सुंदरनगरी गया। उनका रोड शो दिलशाद गार्डन में खत्म होगा। रोड शो में वे कई स्थानों पर लोगों से बात करने के लिए अपने वाहन से उतर आए। भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए कई लोग छतों और बालकनियों में नजर आए। तिवारी इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित तथा आम आदमी पार्टी (आप) दिलीप पांडे के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं। उन्होंने शनिवार को लोनी क्षेत्र में 15 किलोमीटर तथा रविवार को बुराड़ी क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया था। उन्होंने इससे पहले इसी सप्ताह अपना नामांकन भरने जाते समय भी ऐसा ही रोड शो किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता ने आप के आनंद कुमार को 1.5 लाख मतों से हराया था। राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 12 मई को होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।

Related Articles

Back to top button