उत्तर प्रदेश

मुंह में कैंची दबाकर कटिंग करता है ये शख्स

एजेंसी/ salonवाराणसी। मुसीबतें अक्सर इंसान को तोड़ देती हैं लेकिन अगर हौंसला हो तो मुसीबतें अपनी ही नहीं दूसरों की भी जिंदगी में बदलाव का रास्ता बन जाती हैं। हौसले की एक ऐसी ही कहानी है वाराणसी के युवक अंसार अहमद की, जिन्होंने कभी एक दुर्घटना में अपना हाथ टूट जाने के बाद मुंह से कैंची पकड़कर बाल काटना शुरू कर दिए और आज अंसार अपने इस हुनर की बदौलत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कल शाम से अपने मुंह से बाल काटने वाले  अंसार उर्फ़ मिस्टर भाई अभी तक बाल काट रहे हैं। लगातार मुंह में कैंची थामने की वजह से उनके मुंह में हल्के घाव भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने मिशन में रुके नहीं है। यही नहीं अंसार से बाल कटवाने वालों का तांता भी लगा हुआ है। वह अभी तक 80  से ज़्यादा लोगों के बाल काट चुके हैं। गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अंसार आज रात आठ बजे तक लोगों के मुफ्त में अपने मुंह से बाल काटेंगे।

Related Articles

Back to top button