मनोरंजन

मुझे भविष्य में होने वाली घटनाएं पहले से दिखाई देती थी : नायरा बनर्जी

मुंबई : टेलिविजन पर इन दिनों डायन-चुड़ैल, तंत्र-मंत्र वाले सुपरनैचरल शोज का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया शो दिव्य-दृष्टि शामिल हो गया है। स्टार प्लस का यह शो दो बिछड़ी हुई बहनों दिव्या और दृष्टि पर आधारित है, जिनमें से एक दृष्टि को भविष्य में आने वाले संकट पहले ही दिख जाते हैं, वहीं दिव्या उन संकटों को अपनी शक्ति से दूर कर सकती है। खास बात यह है कि इस सीरियल में दिव्या का रोल निभा रहीं ऐक्ट्रेस नायरा बनर्जी के मुताबिक, उन्हें असल जिंदगी में खुद भविष्य में होने वाली चीजें दिखाई देती थीं। कमाल, धमाल, मालामाल और वन नाइट स्टैंड जैसी हिंदी फिल्मों सहित साउथ की कई फिल्में कर चुकीं नायरा का कहना है, करीब पांच-छह साल पहले तक मुझे भविष्य में होने वाली चीजें दिखाई देती थीं। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है।

मेरी फैमिली में दादा जी के जमाने से ही स्पिरिचुऐलिटी की ओर सबका रुझान रहा है। पांच-छह साल पहले तक की बात है, जब मुझे ऐसे विजऩ आते थे। तब हम महाकाली, अंधेरी ईस्ट में रहते थे। मेरी आदत थी कि मैं रात साढ़े 12 से 1 बजे तक अपनी खिड़की पर बैठती थीं। तब मुझे आत्मा दिखती थी और उनकी बातें सुनाई देती थी। ऐसे ही एक दिन मुझे पता चला कि किसी का मर्डर हुआ है। मैंने अपनी मॉम को बताया, तो वह नहीं मानी। फिर, दो दिन बाद पेपर में आर्टिकल आया, तो मेरी मॉम घबरा गई थीं। उन्होंने कहा कि ये खिड़की पर बैठना-वैठना बंद करो। पांच-छह पहले मेरा बहुत खतरनाक ऐक्सिडेंट हुआ था, उसके बाद से ये विजन आने बंद हो गए। उन्होंने कहा, मेरी मॉम का कहना है कि मेरी थर्ड आई बंद हो गई, जो हमारी पिट्यूटरी ग्लैंड के पास होती है। ये सब चीजें हमारे देश में रही हैं। हमारे पुराने ऋषि लोग ध्यान से बहुत कुछ कर लेते थे। हालांकि, जो नहीं मानते, उनके लिए यह फैंटसी है।

Related Articles

Back to top button