मनोरंजन

मुम्बई के अनोखे डिजाइन फेयर सीज़न 3 का भव्य उद्घाटन

मुम्बई : सांसद गोपाल शेट्टी की मौजूदगी में मुंबई के आदित्य कॉलेज में बोरीवली डिजाइन फेयर सीज़न 3 का आज उद्घाटन हुआ। इस बार यह फेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसोसियशन के साथ हो रहा है।

इस बार इस फेयर का तीसरा साल है। एमपी गोपाल शेट्टी के अलावा इस फेस्ट की ओपनिंग सेरेमनी के अवसर पर आर्किटेक्ट प्रेम नाथ, आर्किटेक्ट तरुण मोटा, हरिश्चन्द्र मिश्रा और गुरुनाथ दलवी भी मौजूद थे।

इस फेस्ट में कल्चरल इवेंट्स, बिज़नस ऑपॉर्चुनिटिज, कॉन्फ्रेंस, वर्क शॉप, कैरियर काउंसलिंग, कंपटीशन ऐंड क्विज, डिजाइन एग्जिबिशन इत्यादि का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button