फीचर्डराज्य

यूनिवर्सिटी के लेडीज टॉयलेट में रखा मोबाइल, छात्र गिरफ्तार

xvd_57db9db5bf3b4मेंगलुरु पुलिस ने मेंगलोर यूनिवर्सिटी के एक छात्र को यूनिवर्सिटी के लेडीज टॉयलेट में मोबा‍इल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्‍नर एम चंद्र शेखर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 22 वर्षीय छात्र संतोष के खिलाफ IPC की धारा 354सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और उसकी र‍िपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

कमिश्‍नर के अनुसार पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार करने से पहले 83 लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस के मुताबिक संतोष ने मोबाइल खरीदते वक्‍त उस दुकान की तस्‍वीर ली थी जिस दुकान से उसने फोन खरीदा था। जब उसने अपना मोबाइल टॉयलेट में रखा तो वो तस्‍वीर उस फोन में ही थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस क्‍लू की मदद से हमें मुख्‍य आरोपी की पहचान में मदद मिली।

सूत्रों के अनुसार संतोष ने यह फोन लेडीज टॉयलेट में उसकी एक महिला मित्र द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद रखा था। यूनिवर्सिटी हॉस्‍टल में रह रहे संतोष ने सभी डिपार्टमेंट्स की रेकी की थी और पाया कि बायो साइंस विभाग में कोई सुरक्षा नहीं है और वहां के टॉयलेट में घुसना आसान है।

Related Articles

Back to top button