उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

यूपी ईस्ट सर्किल में 114 पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई को मंजूरी

wifiलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ ही यूपी ईस्ट सर्किल में 114 पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों पर वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा। परिमंडल मुख्यालय ने प्रदेश में वाई-फाई सेवा देने के लिए 345 स्थलों को चि?ित कर उनकी सूची बीएसएनएल के कारपोरेट मुख्यालय दिल्ली को प्रेषित की थी। दिल्ली मुख्यालय ने पहले चरण में 114 प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई नेटवर्क लगाने की मंजूरी दे दी है। भारत सरकार ने राजधानी के साथ ही सर्किल के कानपुर, इलाहाबाद, बनारस, फैजाबाद, गोरखपुर व झांसी सहित 32 जिलों को वाई-फाई नेटवर्क से लैस करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीएसएनएल प्रबंधन ने राजधानी के साथ ही प्रदेश के 345 अन्य स्थानों को चि?ित किया है। इन सभी स्थानों पर वाई-फाई नेटवर्क के एंटीना लगाए जाने हैं। बीएसएनएल प्रशासन ने स्थल चि?ीकरण के बाद रिपोर्ट कारपोरेट मुख्यालय दिल्ली को प्रेषित की थी। पहले चरण में 114 स्थलों पर वाई-फाई नेटवर्क लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। नेटवर्क के लिए वाई-फाई एंटीना मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बीएसएनएल प्रबंधन का मानना है कि साल के अंत तक राजधानी को वाई-फाई नेटवर्क से लैस करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यूपी ईस्ट के मुख्य महाप्रबंधक एचआर शुक्ल ने बताया कि वाई-फाई नेटवर्क के लिए उन स्थानों को प्राथमिकता दी गई है, जहां पर या तो 3जी नेटवर्क कमजोर है या 3जी के बीटीएस पर अधिक लोड है। बीएसएनएल द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक एंटीना से 1०० मीटर की परिधि में उपभोक्ताओं को नेटवर्क मिलेगा।

Related Articles

Back to top button