उत्तर प्रदेश

यूपी की भाजपा सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के साथ छल किया : अनूप पाण्डेय

लखनऊ : पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने प्रदेश की योगी सरकार पर पूर्वांचल की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्वांचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद पूर्वांचल के समुचित विकास का वादा किया था, लेकिन पूर्वांचल के लोगों के साथ छल किया जा रहा है। पूर्वांचल में बेरोजगारों की संख्या में दिनोंदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है, काम की तलाश में भटक रहे बेरोजगार पूर्वांचल से पलायन कर रहे हैं। ज्यादातर चीनी मिलें बंद पड़ी हैं, उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं लेकिन प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार ने अभी तक पूर्वांचल के लिए कुछ नहीं किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत खराब है, इन शाम के बाद निकलना जोखिमभरा रहता है। बिजली भी भरपूर नहीं मिल रही है, रही-सही कसर प्रदेश सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर पूरी कर दी। प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ विकास के खोखले दावे कर रही है और पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा कर रही है जिसे पूर्वांचल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

पार्टी के चेयरमैन मयंक वाजपेयी ने कहा कि सियासी दलों ने पूर्वांचल के लोगों को सिर्फ इस्तेमाल किया और फिर दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया। पिछले 30 वर्षों से यूपी के मुख्यमंत्री पद पर पश्चिम क्षेत्र का ही कब्जा रहा। इससे पूर्वी यूपी का विकास ठप रहा। इसलिए पूर्वांचल के लोगों ने विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल से भारी जनसमर्थन देकर पूर्वांचल से मुख्यमंत्री बनवाया ताकि पूर्वांचल का पूरी तरह विकास हो सके लेकिन पूर्वांचल को मायूसी ही हाथ लगी। चाहे सड़कों का जाल हो, शहरों का सुंदरीकरण हो या किसानों की मंडी हो, सबमें दोहरी नीति अपनायी गयी, हर मामले में पूर्वांचल की उपेक्षा की गयी। मयंक वाजपेयी ने कहा कि बिना पूर्वांचल के विकास के प्रदेश का विकास नहीं हो सकता और पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button