उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

राम मंदिर निर्माण के लिए अहम फैसला लें मोदी और योगी, राहुल गांधी करें सहयोग : उमा भारती

अयोध्या : ‘राम मंदिर’ का मुद्दा राजनेताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा है। वहीं श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में अयोध्या पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह चाहती हैं कि जल्द से जल्द राममंदिर निर्माण हो। राम मंदिर के लिए लाखों लोग बलिदान दे चुके हैं। रामभक्त अब राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। आज हमारी सरकार केंद्र और राज्य दोनों में हैं। राहुल गांधी, मुलायम सिंह, ममता बनर्जी और अन्य लोगों से राष्ट्रीय आम सहमति के साथ राम मंदिर बनाने का रास्ता तलाशने की अपील करेंगे। योगी आदित्यनाथ कोई साहसिक निर्णय लें। राम मंदिर निर्माण को ‘2019’ से मत जोड़िए। अगर इसे 2019 से जोड़ेंगे तो लोग इसके साथ खुले मन के साथ नहीं हो सकेंगे। पहले कर लीजिए या बाद में। हम बस चाहते हैं कि जल्दी कर लीजिए। चुनाव परिणाम कुछ भी हो उन्हें कोई भी फिक्र नहीं। उमा भारती जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहले राम मंदिर पर कोई बयान देने से ही बचती रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात जोरदार ढ़ग से रखी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोई साहसिक निर्णय लें। उमा भारती को नहीं मंजूर सीएम योगी आदित्यनाथ की सलाह सीएम योगी आदित्यनाथ की संतों को धैर्य रखने की सलाह देने पर उमा भारती काफी नाराज हो गई, उन्होंने कहा कि धैर्य रखना तो सिर्फ योगियों के बस की बात होती है। हम तो यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। उमा ने कहा है कि कई कारसेवक राम मंदिर के लिए बलिदान दे चुके हैं । उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर होगा। राम मंदिर का निर्माण होना भव्य बात है उमा भारती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है, सबकी अपेक्षा है रामंदिर निर्माण की बाधाएं दूर हो। राममंदिर निर्माण के तीन रास्ते हैं। पहला सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दूसरा आपसी बातचीत और तीसरा संविधान में संशोधन। संविधान में संशोधन के लिए राष्ट्रीय संकल्प लेना होगा। इसमें सभी दलों की सहमति आवश्यक होगी। सरकार तो आती-जाती रहती है, लेकिन राम मंदिर का निर्माण होना भव्य बात है। जो इसके निर्माण के क्षण को गंवा देगा, वह भारत के इतिहास में अपना गौरव गंवा देगा।

Related Articles

Back to top button