उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी विधानसभा चुनाव: आयोग को दूसरे चरण में अधिक मतदान की अपेक्षा

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बीते चुनाव में दूसरे चरण की अपेक्षा इस बार मतदान का प्रतिशत बढऩे की संभावना है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा गठन के लिए हो रहे चुनाव में निर्वाचन आयोग को इस बार अधिक मतदान की अपेक्षा है। बीते विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की अपेक्षा इस बार मतदान का प्रतिशत बढऩे की संभावना है।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को हुआ था। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 73 सीट पर मतदान हुआ था।पहले चरण में 2012 के विधानसभा चुनाव से करीब तीन प्रतिशत मतदान बढ़ा है। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान में भी प्रतिशत बढ़ेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के अनुसार दूसरे चरण का मतदान आज 11 जिलों की 67 सीटों के लिए है। बीते चुनाव 2012 में 11 जिलों में भी मतदान 60 प्रतिशत के ऊपर हुआ था। इस बार माना जा रहा है कि 65 से 70 प्रतिशत के बीच होगा। 11 जिलों में प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है। इस बार दिवयांग व बुजुर्ग मतदाता का भी खास ध्यान रखा गया है। इस बार खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।

बीते 2012 के विधानसभा चुनाव में अमरोहा में 69.40, बदायूं में 61.35, बरेली में 65.09, बिजनौर में 64.47, लखीमुपर खीरी में 64.58, मुरादाबाद में 64.37, पीलीभीत में 68.33, रामपुर 60.47, सहारनपुर में 71.34, संभल में 64.15 तथा शाहजहांपुर में 64.98 फीसदी मतदान हुआ था।

Related Articles

Back to top button