ज्ञान भंडार

ये हैं देश के बेस्‍ट IIT और IIM…सरकार ने जारी की रैंकिंग

एजेन्सी/  iimb-650_650x400_41435593269आईआईटी मद्रास एवं आईआईएम बेंगलूर प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थानों में अव्वल हैं। सरकार द्वारा जारी अभी तक की पहली घरेलू रैकिंग में इन संस्थानों को शीर्ष स्थान दिया गया है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इन संस्‍थानों ने मारी बाजी
प्रौद्योगिकी संस्थानों में आईआईटी मुंबई को दूसरा स्थान मिला है जबकि इसके बाद आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी कानपुर का स्थान है। मणिपाल कालेज ऑफ फार्मेसी देश के फार्मेसी शिक्षण संस्थानों में सबसे आगे है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) में चार श्रेणी के 3500 विभिन्न संस्थाओं को शामिल किया गया है।

जेएनयू को मिला तीसरा स्‍थान
विश्वविद्यालय श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगूलर  (जो एक मानद विश्वविद्यालय है) को शीर्ष रैकिंग वाला संस्थान माना गया है जबकि रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईसीटी) मुंबई का स्थान इसके बाद है। विवादों के कारण पिछले दिनों सुखिर्यों में आया जेएनयू केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर है जबकि रोहित वेमुला की अत्महत्या के कारण विरोध प्रदर्शनों के केन्द्र में रहा हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है।

छात्रों को होगा इससे फायदा
विशेषज्ञों की समिति ने इस रैंकिंग के लिए जिन कारकों को चुना उनमें छात्रों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं जनता के बीच धारणा प्रमुख है। शिक्षण एवं अध्ययन संसाधन, शिक्षा परिणाम, अनुसंधान आदि अन्य कारक हैं। स्मृति ने बाद में कहा कि इस बात का प्रयास है कि रैकिंग प्रणाली को वार्षिक आधार पर निकाला जाए तथा और श्रेणियों को जोड़ा जाए ताकि छात्र दाखिला लेने से पहले संस्थान के बारे में जान सके।

Related Articles

Back to top button