उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

योगी सरकार का बड़ा कदम, बंद करेगी अल्पसंख्यकों का कोटा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान मौजूदा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अपने निर्णय के तहत अल्पसंख्यक कोटे को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं सरकार की योजनाओ में चलने वाले अल्पसंख्यक कोटे को समाप्त करने हेतु सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में जल्द इस मामले का प्रस्ताव आ सकता है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बीजेपी के इस बड़े चेहरे की हुई मौत, पूरे देश में शोक की लहर…

इस दौरान कहा गया है कि सरकार द्वारा इसे लेकर पूर्ण तैयारी कर ली गई है। अल्पसंख्यकों के लिए कोटा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया था। 2012 में प्रारंभ की गई इस योजना के तहत अल्पसंख्यकों को सरकार की 85 योजनाओं में 20 प्रतिशत कोटे का लाभ दिया जाना तय किया गया था।

ये भी पढ़ें: अब 10 दिन में हो जाएगा EPFO से क्‍लेम सेटलमेंट

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश की मौजूदा सरकार सीएम अखिलेश यादव के फोटो वाले राशन कार्ड बंद कर चुकी है। दूसरी ओर समाजवादी पेंशन योजना पर रोक लगाए जाने के ही साथ पौषण मिशन समिति रद्द की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button