उत्तर प्रदेशफीचर्ड

योगी सरकार में कई मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी, 80 की जगह हो सकते हैं 50 मंत्रालय


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरएसएस नेताओं से मिले। इस मुलाकात में यूपी में मंत्रालयों की संख्या 80 से घटाकर 50 करने पर विचार किया गया, अगर ऐसा होता है तो कई मंत्रियों की कुर्सी चली जाएगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राम मंदिर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। लोक सभा उपचुनावों में हार के बाद से ही यूपी की योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी और वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल से मिलने खासतौर से योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। बाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी वहां पहुंचे हालांकि संघ सूत्रों के अनुसार योगी की मुलाकात भागवत से नहीं हुई। सुबह दिल्ली में संघ नेताओं से मिलने के बाद वे शाम को लखनऊ में भी संघ नेताओं से मिले। यह मुलाकात अयोध्या में संत सम्मेलन के एक ही दिन बाद हुई जहां संतों ने राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी जताई थी।राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा कि इस सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, जिन्होंने संतों की नाराजगी को करीब से देखा, हालांकि योगी ने अदालत के फैसले में देरी के लिए नाम लिए बिना कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ नेताओं को राम मंदिर को लेकर संतों के रुख से भी अवगत कराया। बीजेपी के मिशन 2019 के लिए यूपी एक बड़ी चुनौती बन कर उभरा है। लोकसभा उपचुनावों में हार के बाद से ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। रही-सही कसर विपक्षी एकता ने पूरी कर दी है।

Related Articles

Back to top button