राष्ट्रीय

रिसर्जेंट राजस्थान समिट में नहीं आएंगे पीएम मोदी, पीएमओ से आया जवाब

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- 66_2_1447533976जयपुर. रिसर्जेंट राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट शुरू होने में अब 4 दिन शेष हैं। सुरक्षा से लेकर मेहमानों के स्वागत से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 19 नवंबर को सुबह 10.30 बजे समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वे 19 नवंबर की सुबह जयपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहीं 20 नवंबर को समिट के समापन की मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण होंगी। समिट के उद्घाटन के लिए कन्फर्मेशन का इंतजार कर रही राज्य सरकार को पीएमओ ने स्पष्ट कह दिया है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नहीं आएंगे।
 
पीएमओ ने इसके लिए राज्य सरकार को जवाब भेजकर खेद प्रकट किया है। ब्रिटेन दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर जा सकते हैं। समिट के लिए 3 हजार से ज्यादा मेहमानों की लिस्ट तैयार की गई है। ज्यादातर मेहमान 18 नवंबर को ही जयपुर पहुंचेंगे। इस दिन मेहमानों के सम्मान में शाम को जयमहल पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर आयोजित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button