टेक्नोलॉजी

रेडमी नोट 6 प्रो हुआ सस्ता, जाने अब क्या है कीमत

नई दिल्ली : Xiaomi ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किए हैं। उम्मीद के मुताबिक कंपनी ने Redmi Note 6 की कीमत कम कर दी है। इस स्मार्टफोन पर आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। Redmi Note 6 की कीमत अब 10,999 रुपये से शुरू होगी। इस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। हालांकि ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए ही है। कंपनी ने कहा है कि यह सेल लिमिटेड पीरियड के लिए है। इस ऑफर के तहत ये स्मार्टफोन शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं। Redmi Note 6 के दो वेरिएंट्स हैं – 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी। बेस वेरिएंट अब 10,999 रुपये का मिलेगा, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपये का मिलेगा. ये सेल 8 मार्च को खत्म हो रही है तो आपको अगर ये स्मार्टफोन चाहिए तो इससे पहले ही खरीदना होगा। Redmi Note 6 ही नहीं, बल्कि शाओमी के दूसरे प्रोडक्ट्स Redmi Note 5, Redmi 6, Redmi Y2 और Mi TV भी सस्ते मिल रहे हैं। हालांकि आप शायद इस बात को लेकर थोड़े कन्फ्यूज हों कि Redmi Note 6 Pro खरीदें या फिर Redmi Note 7। इन दोनों स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर का फर्क है। Redmi Note 6 Pro में Snapdragon 636 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Note 7 में Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर है। हालांकि Note 7 के बेस मॉडल में आपको 3GB रैम और 32 GB की ही मेमोरी दी जाती है। इसलिए अगर आपको ज्यादा मेमोरी और रैम चाहिए तो Redmi Note 6 Pro को डिस्काउंट में आप ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button