मनोरंजन

रोमांटिक सीन के दौरान कमरे के सामने ही बहक गये थे बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स

बॉलीवुड की अब लगभग फिल्मों में रोमांटिक सीन्स को जगह देनी पड़ती है अकसर फिल्मों में हिरो हिरोईन के बीच में बोल्ड सीन दिखाए जाते है लेकिन इस बीच ऐसा ना सिर्फ किसी हिरो की एक फिल्म में होता है बल्कि एक ही हिरो अपनी अलग अलग फिल्म में अलग हिरोईन के साथ ये सीन देते है।इसी बीच कुछ सीन ऐसे भी थे जिसके दौरान स्टार बहक गये औऱ शूट खत्म होने के बाद उन्हें पछताना पड़ा तो आइए किस फिल्म में किस हिरो के साथ ऐसा हुआ।

विनाद खन्ना माधुरी दीक्षित- बॉलीवुड में आज तक आपने माधुरी के तो कई किस्से सुने ही होगे फिल्म दयावान में माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ अपना बोल्ड सीन दिया शुरुआत में दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में जैसे तैसे दोनों ने हां कि सीन के दौरान दोनों इतने कायल हो गये की ये भूल चुके थे वो कैमरे के सामने है बाद में अपने आपको इस तरह पाकर दोनों को बहुत अफसोस हुआ था।

विनोद खन्ना डिंपल कपाडियां- ये बात फिल्म प्रेम धरम की है जिसमें दोनों ने लीड रोल प्ले किया था बता दें फिल्म तो सुपरहिट थी ही फिल्म के एक सीन में विनोद ने डिंपल को किस किया था किस करने में विनोद अपना आपा खो बैठे थे कट बोलने के बाद भी विनोद ने डिंपल को नहीं छोड़ा बाद में डायरेक्टर महेश भट्ट ने डिंपल से माफी मांगी थी।

रंजीत माधुरी दीक्षित- ये बात फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की है फिल्म में अभिनेता रंजीत को एक सीन में माधुरी की इज्जत लूटनी थी शूटिंग के दौरान सीन चलता रहा बाद में डायरेक्टर ने कट बोल दिया जिसके बाद भी रंजीत अपनी सीन में मशगुल थे बाद में उन्हें अपनी गलती पर बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।

रणबीर एवलीन-फिल्म ये जवानी है दीवानी तो आपने देखी ही होगी फिल्में में रणबीर का बनी वाले किरदार ने हर किसी को दीवाना बना दिया आपको याद होतो फिल्म में एक सीन के दौरान रणबीर को एवलीन की जांघे सहलानी थी सीन होने के बाद कट बोलने के बाद रणबीर वो करते रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button