उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

लखनऊ: चिड़ियाघर में अलर्ट जारी, अब जानवरों के लिए बनाया गया क्वारेंटीन वार्ड

लखनऊ: न्यूयॉर्क में एक बाघ को कोरोना संक्रमण की खबर के बाद देशभर के चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसके मद्देनजर लखनऊ के चिड़ियाघर में खास सावधानी बरती जा रही है. पुलिस विभाग और प्रशासन चिड़ियाघर में तैनात कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्था करने में जुट गए हैं. जानवरों की सेवा करने वाले कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क और खाने-पीने का सामान बड़ी मात्रा में मुहैया कराया जा रहा है.

बता दें कि यह व्यवस्था उन लोगों के लिए करवाई गई है जो लोग जानवरों के नजदीक रहते हैं, उनके बालों का ख्याल रखते हैं और साथ ही जानवरों को खाना प्रदान करते हैं. गौरतलब है कि लखनऊ के चिड़ियाघर की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है. जानवरों के लिए क्वारेंटीन वार्ड भी बनाया गया है.

मौके पर मौजूद एडीसीपी लखनऊ चिरंजीव सिंहा ने बताया कि यहां पर बहुत अच्छे तरीके से एहतियात बरती जा रही है और इसके लिए चिड़ियाघर के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है. साथ ही उन्होंने अपने सहयोगियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमें पशु पक्षियों को सुरक्षित रखना है और जो लोग उनकी सेवा में हैं उनको भी हैंड सैनिटाइजर और मास्क पहनकर ही उनके पास जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button