टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंगराज्य

लॉकडाउन: भूकंप से हिली धरती, पूर्वी दिल्ली था केंद्र…

दिल्ली : कोरोना की दहशत के बीच आज दिल्ली NCR में चंद सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी दिल्ली भूकंप का सेंटर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई।

एक तरफ जहां लोग करोना के लगातार आए नए केस के चलते अपने घरों में हैं तो वहीं भूकंप के चलते लोग बाहर निकलते दिखे। ऐसे में अगर आप अपने घरों से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ध्यान रखें।

सामान्य दिनों में जब भूकंप की घटना सामने आती है तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई जगह लोग घरों में ही रहे, तो कहीं-कहीं बाहर भी निकले।

दिल्ली एनसीआर में 3.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए सिर्फ अपनी बालकनी तक आए, तो कहीं जगह लोग घरों से बाहर निकलकर खुले में इकट्ठा हो गए।

Related Articles

Back to top button