BREAKING NEWSTOP NEWSVIDEOफीचर्ड

लॉकडाउन में PM मोदी ने शेयर किया वीडियो, लोगों से की योग करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन में योग को बहुत महत्व देते हैं। मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं कि खुद को फिट रखने का एकमात्र उपाय है योग। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान नरेंद्र मोदी खुद को फिट रखने के लिए योग कर रहे हैं।

उन्होंने योग करते हुए अपने कुछ वीडियोज ट्विटर पर शेयर किए हैं। फिटनेस को लेकर एक वीडियो जारी करते उन्होंने बताया कि खुद को फिट रखने के लिए वह कौन से योग कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से फिट रहने के लिए योग करने की अपील भी की।

मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर थ्री डी एनिमेटेड वीडियो जारी किया और कहा, ‘‘रविवार को ‘मन की बात’ के दौरान किसी ने मुझसे फिटनेस दिनचर्या के बारे में पूछा था तो आज मैंने योग वीडियो को साझा करने के बारे में सोचा।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप भी नियमित रूप से योगाभ्यास करना शुरू करेंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं न तो फिटनेस विशेषज्ञ हूं और न ही चिकित्सा विशेषज्ञ। योग का अभ्यास करना कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कई लोगों के पास फिट रहने के अन्य तरीके भी हैं, जिन्हें उन्हें दूसरों के साथ भी साझा करना चाहिए।

बता दें रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं और अपनी फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं? इस पर मोदी ने योग का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने योगाभ्यास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डालेंगे। इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button