National News - राष्ट्रीय

वडोदरा में भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को बांटे नोट

1_1448002143वडोदरा। गुजरात में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में अब सिर्फ 48 घंटे का समय ही शेष रह गया है। आज शाम से चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। वहीं, गुरुवार की शाम वडोदरा के वार्ड नं. 18 के भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी मतदाताओं को नोट बांटते हुए दिखाई दिए।
 
भाजपा प्रत्याशी कल्पेश मनुभाई लिफाफे में 50-50 के नोट तो दूसरी तरफ कांग्रेसी उम्मीदवार चिराग झवेरी खुलेआम नोट बांट रहे थे। दोनों नेता जिस तरह सरेआम नोट बांट रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि इन्हें न तो चुनाव आयोग का डर था और न ही मीडिया का। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है।
 
क्या कहते हैं कलेक्टर?
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के दिशा-निर्देशानुसार कोई भी उम्मीदवार मतदाताओं को पैसे या अन्य चीज का प्रलोभन नहीं दे सकता। हमारे पास इन दोनों नेताओं की कुछ फोटो व वीडियो भी आया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
 
क्या कहा शहर भाजपा प्रमुख ने?
भाजपा के वडोदरा प्रमुख भरत डांगर ने इस बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, मुझे तो इसकी जानकारी मीडिया से ही मिली है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button