राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विदेशों में सफलता के लिए रन बनाना महत्वपूर्ण – जहीर

Zaheer-Khanनयी दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत विदेशी सरजमीं पर प्रभाव छोड़ने में तब तक संघर्ष करता रहेगा जब तक कि बल्लेबाज अपने खेल में सुधार करके लगातार बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करते। विदेशी सरजमीं पर भारत का लचर प्रदर्शन हाल में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला में भी जारी रहा जिसमें उसे 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रृंखला के अंतिम दो मैच को भारत तीन अंतिम के भीतर हार गया। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने जहीर खान के हवाले से कहा, ‘‘मुझे हमेशा से लगता है कि अगर आपने पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाए हैं तो आप मैच में बने हुए हो। अगर आप इस स्कोर को हासिल नहीं करते तो आपको हमेशा वापसी करने की कोशिश करनी पड़ती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में हमें विदेशों में जो सफलता मिली उसमें अहम यह था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा किया करते थे। उसे बात हम विकेट चटकाने की कोशिश करते थे।’’ बायें हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने संकेत दिए कि आगामी चौम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 में उनके खेलने की संभावना नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं। चौम्पियन्स लीग टी20 का आयोजन भारत में चार विभिन्न स्थलों पर 13 सितंबर से चार अक्तूबर तक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button