स्पोर्ट्स

विराट कोहली का बल्ला कमाई में कप्तान धोनी से आगे निकला

एजेन्सी/  

Kolkata: Indian skipper M S Dhoni and Virat Kohli celebrate after beating Pakistan by 6 wickets during the ICC T20 World cup at Eden Garden in Kolkata on Saturday. PTI Photo by Swapan Mahapatra(PTI3_19_2016_000323A)
 

इन दिनों हर तरफ विराट कोहली ही छाए हुए हैं। नई खबर यह है कि विराट कोहली का बल्ला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से भी आगे निकल गया है, वह भी पूरे 2 करोड़ रुपए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विराट कोहली के बल्ले पर स्टीकर की विज्ञापन कीमत 5 करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, भारतीय टीम में विज्ञापनों से पैसा कमाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान धोनी को इस बार झटका लगा है। उनके बल्ले पर स्टीकर को 6 करोड़ रुपए ही मिल रहे हैं।

विराट कोहली एमआरफ बल्ला प्रयोग करते हैं। इस स्टीकर की कीमत अब 8 करोड़ रुपए हो गई है। बल्ले के अलावा कोहली 2 करोड़ रुपए शर्ट और जूतों पर और विज्ञापन से कमाते हैं।

टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटरों में युवराज सिंह बल्ला, शर्ट और जूतों से 4 करोड़ रुपए का विज्ञापन कमाते हैं, वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन के बल्‍लों पर स्टीकर की विज्ञापन कमाई 3 करोड़ रुपए है।

विदेशी क्रिकेटरों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स साढ़े तीन करोड़ रुपए जबकि कैरे‌बियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले पर स्टीकर की विज्ञापन कीमत 3 करोड़ रुपए है।

 

Related Articles

Back to top button