टेक्नोलॉजी

शाओमी रेडमी 7 में क्या होंगे खास फीचर, जाने क्या होगी कीमत

नई दिल्ली : शाओमी ने हाल में ही रेडमी नोट 7 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी जल्द ही रेडमी 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ये एक लो बजट स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें कंपनी क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दे सकती है। इस फोन को TENAA लिस्टिंग पर भी देखा गया है। यहां ये मॉडल नंबर M1810F6LE नाम से लिस्ट है। इस लिस्टिंग में डिवाइस के कुछ अन्य फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। वियतनाम के एक यूट्यूबर के मुताबिक रेडमी 7 में कंपनी ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर देगी। फोन में Kryo 250 CPU दिया जा सकता है, जो Adreno 506 GPU के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन एक्स9 एलटीई मॉडल दिया गया है, जो 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो इस फोन को आसुस जेनफोन मैक्स एम2, ऑनर 8सी और मोटो जी7 पावर की लाइन में लाकर खड़ा कर देगा। इन सभी मॉडल्स में एक जैसे चिप सेट दिए गए हैं। हालांकि वीडियो में दिखाया गया है कि बजट चिपसेट की मदद से भी ये स्मार्टफोन AnTuTu पर 1,01,949 प्वाइंट स्कोर करता है। अन्य फीचर की बात करें तो ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और ये स्मार्टफोन डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन को 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्प में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा। इसमें 3,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपए से कम होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button