शिल्पा शेट्टी ने जहाज में खड़े होकर पति के साथ दिया रोमांटिक टाइटैनिक पोज
मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में यूं तो कई कपल ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं मगर उनमें से कुछ ही ऐसी जोड़ियां हैं जो अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. इसी लिस्ट में शामिल है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Shilpa Shetty-Raj Kundra) किसी न किसी वजह से हमेशा ख़बरों में होते हैं. इस बार दोनों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं.
दरअसल राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ टाइटैनिक का सीन कर रहे हैं. जहाज पर दोनों ने टाइटैनिक का मशहूर पोज भी दिया है.
बता दें कि यह सब असलियत में नहीं बल्कि फेस ऐप के ज़रिए किया गया है. राज ने ओरिजिनल सीन में अपना और शिल्पा का फेस लगाकर वीडियो बनाया है. इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर राज अक्सर ऐसे मज़ाकिया वीडियोज शेयर करते रहते हैं.