उत्तर प्रदेश

शुद्ध हिन्दी लेखन पर प्रारम्भ से ही ध्यान दिया जाय

शुद्ध हिन्दी वर्तनी लेखन प्रतियोगिता
 वाराणसी : शुद्ध एवं स्वच्छ हिन्दी वर्तनी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन  ‘‘डॉ विश्वनाथ प्रसाद कीर्तिबोध संस्थाष् द्वारा सोमवार को ब्राइट स्कूल सोसाइटी वाराणसी में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के बीच में किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ शोभनाथ त्रिपाठीएपूर्व शोध प्रवक्ता;राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसीद्ध डॉ सीमान्त प्रियदर्शी ; सचिव संस्थाद्ध एवं डॉ संजय श्रीवास्तव ;प्रबंधकद्ध थे। चयनित पाँच विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र श्रीमती विमला देवी द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ त्रिपाठी ने कहा कि शुद्ध एवं सही हिन्दी लेखन में अनेक त्रुटियां देखने को मिलती हैं  आवश्यक है कि प्रारम्भ से ही इस पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने बच्चो को शुद्ध उच्चारण एवं लेखन की व्यावहारिक जानकारी दी।
 आरम्भ में डॉ संजय श्रीवास्तव द्वारा स्वागत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमान्त प्रियदर्शी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button