फीचर्डव्यापार

शेयर बाजार: सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 52,251 पर खुला, निफ्टी में भी गिरावट

नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) लाल निशान के साथ खुले हैं. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 250.52 अंक यानी 0.48 टूटकर 52,251.46 पर खुला. वहीं, NSE का निफ्टी (NSE Nifty) 83.30 अंक यानी 0.53 फीसदी टूटकर 15,684.25 पर खुला है. BSE के 30 में सिर्फ 7 शेयर ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं बाकी 23 शेयरों में गिरावट है. वहीं, NSE के 50 में से 43 शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

सोमवार के बाद से आज गुरुवार को लगातार चौथे दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. आज अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर में 1.07% की गिरावट है. वहीं, अडानी पोर्ट के शेयर में 2.38% की टूट देखी जा रही है. इन शेयरों में है तेजीआज एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, NTPC, सनफार्मा के शेयरों में तेजी है. वहीं, Axis Bank, Bajaj Finance, HDFC, HDFC Bank, Reliance, Kotak Bank, Tech Mahindra, ICICI Bank, SBI, पावर ग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, बजाज आॅटो, ONGC, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, मारुति, M&M, ITC, TCS, डाक्टर रेड्डी के शेयरों में गिरावट है.

NSE पर Top-5 गेनर्स में HCL TECH, TCS, इंफोसिस, UPL, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. वहीं, लूजर्स में आज Adani Ports, Hindalco, IndusInd Bank, Axis Bank, Hero moto corp के शेयर हैं. अनुमान के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन अब 2024 की बजाय 2023 तक दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए। महंगाई का लक्ष्य भी बढ़ाकर 3.4 परसेंट किया.

Related Articles

Back to top button