फीचर्डराजनीतिलखनऊवीडियो

पीएम मोदी को इस विडियो में खुली बहस की चुनौती : अखिलेश यादव

रविवार को राजधानी लखनऊ में SP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चाहें तो काम पर, उपलब्धियों पर बहस कर सकते हैं। बहस के लिए वह गांव चुनें, जो खचांजी नोटबंदी के दौरान ATM की लाइन में पैदा हुआ बच्चा का गांव है या गंगा मइया के घाट पर, जहां वह तैयार हों, हम बहस कर सकते हैं। 

अभी-अभी: PM मोदी का एक और बड़ा धमाका, एक बार रद्द होने पर दोबारा कभी नहीं बनेगा….पीएम मोदी को इस विडियो में खुली बहस की चुनौती : अखिलेश यादव

पीएम मोदी के बयानों पर चुटकी लेते हुए अखिलश ने आगे कहा कि उनको अपना ब्लड प्रेशर ही नपवाना है तो किसी भी डॉक्टर से नपवा लेंगे, इसके लिए मेदांता हॉस्पिटल क्यों जाना। वह कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती, मैं कहता हूं वहां का कोई बिजली का तार पकड़ के दिखा दें बिजली आती है या नहीं। प्रधानमंत्री ने बिजली पर बयान दिया लेकिन खुद उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 24 घंटे बिजली किसी ने दी तो वह समाजवादी सरकार ने दी।

Related Articles

Back to top button