उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

श्रीधरन को मिले भारत रत्न : मुलायम

mulayam9लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार मांग की कि मेट्रोमैन से विख्यात पद्मश्री ई़ श्रीधरन को भारत रत्न का सम्मान मिले। लखनऊ मेट्रो रेल कर्पोरेशन(एलएमआरसी) के नार्थ-साउथ कॉरीडोर के डिपो के शिलान्यास के मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि श्रीधरन को भारत रत्न के पुरस्कार से नवाजा जाए। यादव ने कहा ‘‘मैं इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर मांग करुंगा।’’ गौरतलब है कि श्रीधरन एलएमआरसी के सलाहकार पद के उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस दौरान मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा कि लखनऊ में मेट्रो का संचालन कब से शुरू होगा। अखिलेश ने जवाब दिया तीन साल में। मुलायम ने कहा कि तीन साल ज्यादा वक्त है आप इसे डेढ़ साल में शुरू करिए। अधिकारियों से तीन शिफ्ट में काम करवाईए। फिर मैं उद्घाटन करने आऊंगा और आपको बधाई दूंगा। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द लखनऊ में मेट्रो का परिचालन शुरू करने की कोशिश करेगी। मुलायम ने कहा कि मुख्यमंत्री की कोशिश होनी चाहिए कि किसी परियोजना के शिलान्यास का पत्थर इंतजार न करे। बिना नाम लिए मुलायम ने कहा ‘‘एक केंद्रीय मंत्री की वजह से उत्तर प्रदेश के विकास की गति में कुछ कमी आई है। उन मंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी उत्तर प्रदेश की मदद करने के लिए रोका। वो मंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की वजह से देश पिछड़ा है।’’
मुलायम ने कहा ‘‘मैं उन मंत्री से पूछता हूं कि आखिर उत्तर प्रदेश पिछड़ा को कैसे कहते हैं। यहां की जैसी मिप्ती जंगल, मैदान, लकड़ी और पत्थर किस राज्य में है।’’

Related Articles

Back to top button