अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

सउदी अरब में हुई गोलीबारी ,पांच की मौत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
विश्व-सउदी-अरब-इस्लामिक-स्टेट-शियाओं-पर-गोलीबारी-की-जिम्मेदारी-113110रियाद :पूर्वी सउदी अरब में एक बंदूकधारी ने शिया मुसलमानों पर गोलीबारी करके पांच लोगों को मार डाला । पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया । सुन्नी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने का दावा करने वाले एक समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है ।सुन्नी बहुल सउदी अरब के पूर्वी प्रांत कातिफ में आशुरा शुरू होने के दो दिन बाद हुई यह घटना बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं की हालिया कड़ी का हिस्सा है । सउदी अरब के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गोलीबारी में एक महिला सहित पांच लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए ।’’ उन्होंने कहा कि कल शाम करीब सात बजे (भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 30 मिनट) स्वचालित हथियार से लैस एक संदिग्ध ने कातिफ शहर के सैहात स्थित अल हैदरयिा हुसैनिया में ‘‘अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी ।’’ प्रवक्ता ने बताया कि बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया । खुद को ‘इस्लामिक स्टेट-बहरीन स्टेट’ कहने वाले एक समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसके ‘‘सैनिक’’ शुगा अल दोसारी ने सैहात में ‘‘शिया काफिर स्थल पर स्वचालित हथियार से हमला किया।’’ पिछले साल आशुरा के दौरान बंदूकधारियों ने पूर्वी अल दालवा शहर में बच्चों सहित सात शिया श्रद्धालुओं की हत्या कर दी थी । स्थानीय निवासी हुसैन अल नेम्र ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना कल शाम हुई तीन घटनाओं से एक है ।

Related Articles

Back to top button